तुर्किए व अज़रबैजान की ट्रिप्स कैंसल कर रहे भारतीय; 6 दिन में 50% बुकिंग हुई कैंसल

पाकिस्तान के समर्थन के बाद सैकड़ों भारतीय तुर्किए और अज़रबैजान की ट्रिप्स कैंसल कर रहे हैं। एनडीटीवी प्रॉफिट ने टूर ऐंड ट्रैवल से जुड़े लोगों के हवाले से बताया कि बॉयकॉट के आह्वान और ट्रैवल ऑपरेटर्स द्वारा टूर पैकेज सस्पेंड करने के चलते 6 दिन में दोनों देशों की 50% बुकिंग कैंसल हो चुकी है।

Load More