तुर्किये को भारत ने दिया एक और झटका, टर्किश एयरलाइंस संग एग्रीमेंट खत्म करेगी इंडिगो
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को बताया कि इंडिगो ने टर्किश एयरलाइंस के साथ अपना 'डैम्प लीज़' समझौता 31 अगस्त 2025 तक समाप्त करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि इंडिगो वर्तमान में टर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777-300ईआर विमान किराए पर लेकर दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के लिए उड़ानें संचालित कर रही थी।