तुर्किये व अज़रबैजान के लिए भारतीय यात्रियों के वीज़ा आवेदनों में आई 42% की गिरावट
वीज़ा आवेदन से संबंधित प्लैटफॉर्म एटलीस ने बताया है कि भारतीय यात्रियों द्वारा तुर्किये और अज़रबैजान के लिए किए जाने वाले वीज़ा आवेदनों में 42% की गिरावट आई है। एटलीस के मुताबिक, 36 घंटों के भीतर 60% यूज़र्स ने वीज़ा आवेदन प्रक्रिया को बीच में ही छोड़ दिया। भारत-पाकिस्तान संघर्ष में तुर्किये और अज़रबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन किया था।