त्रिपुंड लगाए खान सर ने कहा- 'भोलेनाथ मेरी रक्षा करते हैं, बमबाज़ी में भी मुझे कुछ नहीं हुआ'
सावन में माथे पर त्रिपुंड लगाए नज़र आए खान सर ने कहा है कि वह भगवान महादेव के भक्त हैं। उन्होंने कहा, "कुछ साल पहले (कोचिंग पर) बमबाज़ी हुई थी...तब मैं सोफे पर बैठा था। इसके ठीक ऊपर महादेव की तस्वीर थी। बम के टुकड़े सोफे पर गिरे...मुझे कुछ नहीं हुआ...तभी से लगता है कि महादेव मेरी रक्षा करते हैं।"