तेलंगाना का अनोखा मंदिर, जहां विराजते हैं ‘ज़िंदा’ भगवान नरसिंह

तेलंगाना के वारंगल ज़िले में स्थित मल्लूर गांव का हेमाचल लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर अनोखा है। यहां भगवान नरसिंह की मूर्ति पत्थर की नहीं, बल्कि इंसानी त्वचा जैसी सॉफ्ट है। कहा जाता है कि यह मूर्ति सांस लेती है और दबाने पर रक्त जैसा द्रव निकलता है। लोग इसे ‘ज़िंदा भगवान’ मानकर दर्शन करने आते हैं।

Load More