तेलंगाना में 20 नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुलुगु (तेलंगाना) में पुलिस ने 20 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार ज़ब्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए नक्सलियों में एक डिवीज़न कमिटी सदस्य और पांच एरिया कमिटी सदस्य शामिल हैं। बकौल पुलिस, सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में ऑपरेशंस के बाद नक्सली वहां से भाग रहे हैं।