तेलंगाना में भारी बारिश व तेज़ हवा के बीच एटुनगरम अभ्यारण्य में गिरे 50,000 पेड़

तेलंगाना में भारी बारिश व तेज़ हवा के बीच एटुनगरम वन्यजीव अभ्यारण्य में करीब 50,000 पेड़ गिर गए हैं। बकौल रिपोर्ट, 2 किलोमीटर क्षेत्र में लगे सारे पेड़ एक ही दिशा में गिरे दिखे। वन विभाग के मुताबिक, घटना का सटीक कारण जानने और आगे के विश्लेषण के लिए मौसम विभाग और राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र से परामर्श लिया जाएगा।

Load More