तालिबान के मंत्री को भारत आने के लिए क्यों है UNSC की मंज़ूरी की ज़रूरत?
अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा फिलहाल अटक गई है। दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता कब्ज़ाने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने मुत्ताकी समेत कई नेताओं पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था। ऐसे में भारत या किसी देश की यात्रा के लिए उन्हें यूएनएससी से औपचारिक मंज़ूरी लेनी पड़ती है।