तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट होने को लेकर हरभजन और हनुमा विहारी ने की MI की आलोचना
मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा के मैच के दौरान रिटायर्ड आउट होने पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और हनुमा विहारी ने टीम के फैसले की आलोचना की है। हरभजन ने कहा, "मेरी राय में मिशेल सैंटनर के लिए तिलक को रिटायर करना...एक गलती थी।" विहारी ने कहा, "गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार्दिक पंड्या संघर्ष कर रहे थे...वह रिटायर नहीं हुए।"