तिलक वर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप में किया धमाकेदार डेब्यू, पहली पारी में ही जड़ा शतक
भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप में अपने डेब्यू मैच में एसेक्स के खिलाफ हैम्पशायर के लिए खेलते हुए अपनी पहली पारी में शतक लगाया है। यह प्रथम श्रेणी में उनका छठा शतक है। तिलक ने प्रथम श्रेणी में अब तक 19 मैच खेले हैं जिसमें 50 से अधिक की औसत से 1,300 से ज़्यादा रन बनाए हैं।