तीसरे चरण में आई दिक्कत: अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट मिशन के विफल होने पर इसरो अध्यक्ष
अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट मिशन के विफल होने पर इसरो अध्यक्ष वी नारायणन ने कहा है, "पीएसएलवी चार चरण वाला यान है और दूसरे चरण तक इसका प्रदर्शन सामान्य था।" उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में मोटर सही से चालू हो गई थी लेकिन मोटर केस के चैम्बर दबाव में गिरावट आने के बाद मिशन पूरा नहीं हो सका।