तीसरी दुनिया में वापस जाओ: ममदानी के हाथों से खाना खाने के वीडियो पर अमेरिकी MP

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ब्रैंडन गिल ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ज़ोहरान ममदानी का हाथों से खाना खाते हुए एक वीडियो शेयर कर X पर लिखा है, "अमेरिका में सभ्य लोग इस तरह नहीं खाते।" गिल ने आगे लिखा, "अगर आप पश्चिमी रीति-रिवाजों को अपनाने से इनकार करते हैं, तो तीसरी दुनिया में वापस चले जाइए।"

Load More