तपती धूप से बचने के लिए शख्स कुएं के अंदर खाट लटकाकर लेटा, जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल

गर्मी से राहत पाने के लिए एक शख्स कुएं के अंदर खाट लटकाकर उस पर आराम करता दिखा है। इस जुगाड़ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स रस्सियों से खाट लटकाकर ठंडी हवा का लुत्फ उठा रहा है। यूज़र्स इस जुगाड़ को 'देसी AC' बता रहे हैं।

Load More