तबू ने मुझे खाना खिलाया व ज़िंदा रखाः 'ड्यून प्रोफेसी' में तबू के को-स्टार जॉश हेस्टन

हाल ही में रिलीज़ हुई टीवी सीरीज़ 'ड्यून प्रोफेसी' में भारतीय ऐक्ट्रेस तबू की तारीफ करते हुए उनके को-स्टार जॉश हेस्टन ने कहा है कि तबू रोज़ सेट पर उनके लिए भारतीय खाना लेकर आती थीं। एचबीओ मैक्स द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में उन्होंने कहा, "हम साथ में बाहर जाया करते थे। उन्होंने मुझे खिलाया और ज़िंदा रखा।"

Load More