तबीयत खराब रहने पर भी बुलाती थी: दिल्ली में मालकिन व उनके बेटे की हत्या करने का आरोपी
लाजपत नगर (दिल्ली) में मां (42) और बेटे (14) की गला रेतकर हत्या करने को लेकर गिरफ्तार हुए नौकर ने कहा है कि मालकिन उल्टा सीधा बोलती थी। नौकर ने पूछताछ में कहा, "मेरी तबीयत खराब थी। उसके बावजूद मालकिन काम पर बुलाती थी। अपमानित करती थी और डांटती थी।" डांटने पर नौकर ने मालकिन की हत्या की है।