तमिल निर्देशक ने सेक्स स्लेव की तरह इस्तेमाल किया, बेटी कहकर मेरा रेप किया: ऐक्ट्रेस सौम्या
मलयालम ऐक्ट्रेस सौम्या ने एक तमिल निर्देशक पर मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उन्होंने 'एनडीटीवी' से कहा कि निर्देशक ने उन्हें सेक्स स्लेव की तरह इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, "18 साल की थी...वह मुझे बेटी कहकर बुलाता था। एक दिन उसने किस किया...धीरे-धीरे मेरा यौन उत्पीड़न किया, रेप किया। यह सिलसिला करीब 1 साल तक चला।"