तमिलनाडु के 3 वरिष्ठ नागरिकों ने क्रैक की NEET परीक्षा, एडमिशन के लिए किया आवेदन

तमिलनाडु में 68, 67 और 60 साल की उम्र के तीन लोगों ने इस साल एनईईटी की परीक्षा पास की और एमबीबीएस में एडमिशन के लिए आवेदन किया है जिनमें से दो वकील हैं। तमिलनाडु की चयन समिति के अफसरों के मुताबिक, 35 से अधिक उम्र के कम-से-कम 25 कैंडिडेट्स इस साल मेडिकल-डेंटल कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं।

Load More