तमिलनाडु के पिता-पुत्र प्लास्टिक वेस्ट से बना रहे हैं कपड़े, पीएम ने पहनी जैकेट

तमिलनाडु निवासी के शंकर और उनके पिता सेंथिल शंकर ने श्री रेंगा पॉलिमर्स नाम से कंपनी शुरू की है जिसमें वे प्लास्टिक वेस्ट को रीसाइकल कर कपड़े बनाते हैं। प्लास्टिक की 8 बोतल से एक शर्ट और 20 बोतल से जैकेट बनती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बढ़ावा देने के लिए 2023 में इस कंपनी की जैकेट पहनी थी।

Load More