तमिलनाडु में जंगल ट्रेक के लिए ये 5 जगहें मानी जाती हैं बेहतरीन
तमिलनाडु में जंगल ट्रेकिंग के लिए कोड़ईकनल, बारालियार, ग्रास हिल्स, येलागिरी और नगलुर को बेहतरीन माना जाता है। कोड़ईकनल के शोला जंगल में झील के किनारे से शुरू होकर वंदराव तक जाया जा सकता है। बारालियार के जंगल में ट्रेकिंग के दौरान बाघ, हाथी भी दिख सकते हैं। नगलुर के जंगल में जाकर घाटी का नज़ारा देखने को मिलता है।