तमिलनाडु में फिल्म 'किंगडम' का विरोध जारी, सिनेमाघरों में पुलिस देगी सुरक्षा
तमिलनाडु में फिल्म 'किंगडम' के विरोध के बीच सिनेमाघरों में पुलिस की तैनाती की जाएगी। दरअसल, फिल्ममेकर्स पर श्रीलंकाई तमिल लोगों की पहचान को गलत तरीके से दिखाने का आरोप है। फिल्म में मुख्य विलेन का नाम 'मुरुगन' है जो भगवान कार्तिकेय का भी नाम है। मद्रास हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सिनेमाघरों को सुरक्षा देने का निर्देश दिया है।