तमिल गाने में एक्स्ट्रा डांसर थी, उन्हीं पैसों से पहला पोर्टफोलियो बनवाया था: दीया मिर्ज़ा
ऐक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने बॉलीवुड में आने से पहले अपने संघर्ष के बारे में कहा, "तमिल के 'जुम्बलक्का' गाने में बतौर एक्स्ट्रा डांसर थी।" उन्होंने आगे कहा, "गाने से इतनी कमाई कर ली थी कि उन पैसों से अपना पहला प्रोफेशनल पोर्टफोलियो बनवाया था।" बकौल दीया, वह इस कमाई से वो काम कर सकती थीं जो पहले करना चाहती थीं।