तलाकशुदा व 3 बच्चों की मां हूं, यकीन नहीं था कि गौतम का परिवार मुझे अपनाएगा: कनिका कपूर

गायिका कनिका कपूर ने कहा है कि वह अपनी दूसरी शादी को लेकर नर्वस थीं। उन्होंने कहा, "मैं तलाकशुदा और तीन बच्चों की मां हूं। मुझे यकीन नहीं था कि गौतम (हाथीरमानी, कनिका के पति) व उनका परिवार मुझे अपनाएगा।" बकौल कनिका, "लेकिन उन सभी ने सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि मेरे बच्चों और मेरे माता-पिता को भी अपनाया।"

Load More