तस्वीरों में: रात में आसमान में दिखा दुर्लभ सुपर ब्लू मून
दुनियाभर में बुधवार को रात में आसमान में दुर्लभ सुपर ब्लू मून दिखाई दिया जो इस साल का सबसे बड़ा और चमकीला चंद्रमा बताया जा रहा है। यह इस साल में अगस्त महीने में दूसरा पूर्णिमा का चांद है इसलिए इसे ब्लू मून भी कहा जाता है। एक तस्वीर में चिमनी के धुएं के ऊपर चंद्रमा दिख रहा है।