तुम खुद ही कार्टून हो: यूपी विधानसभा में भाषण के दौरान बीजेपी विधायक के टोकने पर अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गायिका नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस पर गुरुवार को विधानसभा में कहा, "हमारे खिलाफ भी लोग गाना गाते हैं। मैं शायद पहला मुख्यमंत्री था जिसने अपने कार्टून की किताब छपवाई।" एक बीजेपी विधायक के टोकने पर उन्होंने कहा, "तुम्हारा ज़िंदगी में कहीं कार्टून नहीं आएगा...तुम खुद ही कार्टून हो।"

Load More