तेलंगाना सरकार ने 'जय जय हे तेलंगाना' गीत को राज्य गीत के रूप में दी मंज़ूरी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को बताया कि मशहूर कवि एंडि श्री द्वारा लिखे गए गीत 'जय जय हे तेलंगाना' को राज्य सरकार ने राज्य गीत के रूप में मंज़ूरी दी है। वहीं, राज्य चिह्न से चारमीनार और काकतीय राजवंश के शासन में बने 'मेहराब' को हटाने के संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।