थैंक यू इंडिया: आतंकी अब्दुल रऊफ अज़हर के मारे जाने की खबरों पर UN में US के प्रतिनिधि
भारत द्वारा लॉन्च किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' में आतंकी अब्दुल रऊफ अज़हर के मारे जाने की खबरों पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के प्रतिनिधि ज़ालमे खलीलज़ाद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "भारत ने आतंकी अब्दुल रऊफ असगर को मार गिराया...थैंक यू इंडिया।" गौरतलब है, अज़हर अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का सिर कलम करने का भी आरोपी था।