थाईलैंड में किराने के स्टोर में घुसा भूखा हाथी, मचाई तोड़फोड़
थाईलैंड में एक किराने के स्टोर में एक भूखा हाथी घुस गया और उसने वहां काफी तोड़फोड़ की जिसका वीडियो सामने आया है। इस दौरान हाथी वहां रखे करीब ₹2,100 का सामान खा गया। हाथी के स्टोर में आने पर दुकानदार चिल्लाने लगा लेकिन 10 मिनट बाद आए रेंजर्स ने किसी तरह हाथी को किराने के स्टोर से बाहर निकाला।