थार, ₹1 करोड़ के प्लॉट, रोलैक्स घड़ी: पंजाब की पूर्व लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप की संपत्तियां ज़ब्त
पंजाब पुलिस ने मंगलवार को पूर्व कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर की चल-अचल संपत्तियों को फ्रीज़ कर दिया। 'इंस्टा क्वीन' नाम से चर्चित अमनदीप को अप्रैल में हेरोइन के साथ पकड़ा गया था और बर्खास्त किया गया था। एनडीटीवी के मुताबिक, ज़ब्त हुई संपत्तियों में एक थार, एक बुलेट बाइक, ₹1 करोड़+ के प्लॉट, दो आईफोन और एक रोलैक्स घड़ी शामिल है।