थरूर ने शाहरुख को दी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने की बधाई, SRK ने उन्हीं के अंदाज़ में दिया जवाब
अभिनेता शाहरुख खान ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की बधाई मिलने के बाद उन्हें उन्हीं के अंदाज़ में जवाब दिया है। थरूर ने कहा था, "राष्ट्रीय संपत्ति को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला! बधाई।" शाहरुख ने X पर लिखा, "सहज प्रशंसा के लिए शुक्रिया श्रीमान...इससे ज़्यादा शानदार और भावपूर्ण (magniloquent and sesquipedalian) बात...शायद ही समझ में आती।"