थलापति विजय के घर में बम होने की मिली धमकी, पुलिस ने 1 घंटे तक ली घर की तलाशी
साउथ सुुपरस्टार और टीवीके पार्टी के अध्यक्ष थलापति विजय के चेन्नई (ईस्ट कोस्ट रोड) स्थित आवास पर रविवार को बम रखे जाने की धमकी चेन्नई पुलिस को कॉल के ज़रिए मिली। इसके बाद पुलिस ने बम डिटेक्शन, डिस्पोज़ल स्क्वॉड और स्निफर डॉग यूनिट के साथ करीब 1 घंटे तक विजय के घर की जांच की लेकिन कोई बम नहीं मिला।