थाईलैंड में WolfRAT मैलवेयर वॉट्सऐप, फेसबुक मेसेंजर यूज़र्स को निशाना बना रहा: रिपोर्ट

नेटवर्क सिक्योरिटी ग्रुप सिसको टालोस की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड में WolfRAT नामक मैलवेयर एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फेसबुक मेसेंजर और वॉट्सऐप यूज़र्स को निशाना बना रहा है। WolfRAT फेक फ्लैश अपडेट्स भेजता है और अगर यूज़र्स इसे डाउनलोड करते हैं तो यह उनके फंक्शन्स की जासूसी और ऑडियो रिकॉर्ड करता है। WolfRAT एक पुराने मैलवेयर DenDroid का मॉडिफाइड वर्ज़न है।

Load More