दो परीक्षाएं एक ही दिन कराने की मांग को लेकर UPPSC का घेराव करने पहुंचे 10,000 छात्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर 10,000 छात्र प्रयागराज (यूपी) में आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़े और 'बटेंगे नहीं, न्याय मिलने तक हटेंगे नहीं' के नारे लगाए। पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया है।