दो वजहों से एविएशन स्टॉक्स हुए धड़ाम, 5% तक टूट गए Indigo और SpiceJet के शेयर
घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली की भारी आंधी में एविएशन स्टॉक्स भी क्रैश कर गए और स्पाइसजेट व इंडिगो जैसे दिग्गजों के शेयर 5% तक टूट गए हैं। इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 3.16% लुढ़के और स्पाइसजेट के शेयर भी 1.68% गिरे। अहमदाबाद प्लेन क्रैश और ईरान-इज़रायल के बीच जंग को इसका कारण माना जा रहा है।