देखें पहले और बाद की तस्वीरों में भारत के हमले में पाकिस्तान के एयरबेस को हुआ नुकसान

अमेरिकी सैटेलाइट कंपनी मैक्सार ने एचडी क्वॉलिटी की तस्वीरें जारी कर दिखाया है कि भारत के हमले के बाद पाकिस्तानी एयरबेस को कितना नुकसान पहुंचा। तस्वीरों में कराची व हैदराबाद के बीच स्थित सुक्कुर एयरबेस, नूर खान एयरबेस (रावलपिंडी), सरगोधा एयरबेस, भोलारी एयर बेस और पीएएफ बेस शहबाज़ जकोबाबाद में हुआ नुकसान दिख रहा है।

Load More