दिग्गज निवेशक आशीष धवन के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव, 4 स्टॉक्स की एंट्री; 1 हुआ बाहर
दिग्गज निवेशक आशीष धवन ने जून तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में 4 नए स्टॉक्स आरपीएसजी वेंचर्स, नॉर्दर्न एआरसी कैपिटल, डिजिटाइड सॉल्यूशंस और ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज़ को शामिल किया है। उन्होंने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज़ और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। वहीं, उन्होंने अरविंद फैशंस में या तो पूरी हिस्सेदारी बेची है या उनकी होल्डिंग 1% से कम हो गई है।