दिग्वेश राठी की मांकडिंग की कोशिश पर भड़के कोहली, शीशे पर बोतल मारकर जताई नाराज़गी

एलएसजी के खिलाफ मैच के दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लखनऊ के गेंदबाज़ दिग्वेश राठी के मांकडिंग करने की कोशिश पर नाराज़गी जताई। सामने आए वीडियो में ड्रेसिंग रूप में कोहली शीशे पर बोतल मारते दिखे। राठी ने आरसीबी के जितेश शर्मा को मांकड़िग करने का प्रयास किया था। हालांकि, थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट-आउट दिया।

Load More