दिग्वेश राठी पर IPL 2025 में अब तक लग चुका है ₹9.37 लाख का फाइन
एलएसजी के स्पिनर दिग्वेश राठी पर आईपीएल 2025 में नियमों के उल्लंघन को लेकर अब तक ₹9.37 लाख का फाइन लग चुका है। राठी पर 1 अप्रैल को पीबीकेएस के खिलाफ नियमों के उल्लंघन को लेकर ₹1.87 लाख, 4 अप्रैल को एमआई के खिलाफ ₹3.75 लाख और 19 मई को एसआरएच के खिलाफ ₹3.75 लाख का जुर्माना लगाया गया।