दूध डिलीवर करने से पहले बर्तन में थूकने वाला यूपी का दूधिया हुआ अरेस्ट
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) पुलिस ने दूध की डिलीवरी करने से पहले दूध के बर्तन में थूकने वाले दूधिया को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ग्राहक ने बताया कि वह इस दूधिया से करीब 3 साल से दूध ले रहा था और सीसीटीवी फुटेज से मामले का खुलासा हुआ। दूधिया का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।