दुनिया के 26 सबसे गरीब देशों का कर्ज़ 18 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा: विश्व बैंक
विश्व बैंक ने कहा है कि दुनिया की सबसे गरीब अर्थव्यवस्थाएं जहां करीब 40% लोग प्रतिदिन $2.15 (₹180) से कम पर जीवनयापन करते हैं वे 2006 के बाद से कहीं अधिक कर्ज़ में हैं। ये अर्थव्यवस्थाएं आज औसतन कोविड-19 महामारी से पहले की तुलना में अधिक गरीब हैं। इथियोपिया, चाड, कांगो, अफगानिस्तान और यमन का नाम इनमें शामिल है।