दुनिया की 50 बेस्ट स्ट्यू डिश की सूची में भारत के 9 व्यंजन शामिल

टेस्ट ऐटलस द्वारा जारी दुनिया के 50 बेस्ट स्ट्यू डिशेज़ में भारत के 9 व्यंजन शामिल हैं। इसमें मुर्ग मखनी चौथे, कीमा आठवें, मिसल 12वें, कोरमा 24वें, विंडालू 27वें, दाल तड़का 34वें, साग पनीर 39वें, शाही पनीर 40वें और शाकुटी 50वें स्थान पर है। सूची में चिकन टिक्का मसाला भी शामिल है लेकिन उसे ब्रिटिश डिश माना जाता है।

Load More