नाम बदलने वाले देशों में 1972 से पहले श्रीलंका का नाम सीलोन, 1993 से पहले कंबोडिया का नाम कैम्पुचिया और 1989 में बर्मा का नाम म्यांमार पड़ा था। ज़िम्बाब्वे को पहले रोडेशिया, थाईलैंड को सियाम, ईरान को पर्शिया, नीदरलैंड्स को हॉलैंड, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो को जैरे और आयरलैंड को आयरिश फ्री स्टेट के नाम से जाना जाता था।