दुनिया के पहले इलेक्ट्रिक विमान ने ₹700 में की 130 किमी की यात्रा

आलिया सीएक्स 300, अमेरिका में 130 किलोमीटर से अधिक दूरी तक यात्रियों को सफलतापूर्वक लेकर उड़ान भरने वाला दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक विमान बन गया है। इस विमान ने 35 मिनट में यात्रा पूरी की और इसका खर्च सिर्फ $8 (लगभग ₹700) आया। इसी यात्रा को पूरा करने में हेलीकॉप्टर द्वारा ईंधन की कीमत $160 (लगभग ₹14,000) होती।

Load More