दुनिया की सबसे अधिक और सबसे कम संतोषजनक नौकरियां कौनसी हैं?

टार्टू विश्वविद्यालय ने सबसे अधिक और सबसे कम संतोषजनक नौकरियों का पता लगाने के लिए 59,000 प्रतिभागियों को लेकर एक अध्ययन किया है। सबसे अधिक संतोषजनक नौकरियों में मेडिकल प्रोफेशनल, साइकोलॉजिस्ट, स्पेशल नीड टीचर, शीट-मेटल वर्कर और शिप्स इंजीनियर शामिल हैं। वहीं, सबसे कम संतुष्टि देने वाली नौकरियों में सिक्योरिटी गार्ड, सर्वेक्षण साक्षात्कारकर्ता, वेटर, सेल्स कर्मचारी और बढ़ई शामिल हैं।

Load More