दुनिया की सबसे उम्रदराज हथिनी 'वत्सला' का हुआ निधन
पन्ना टाइगर रिजर्व (मध्य प्रदेश) की नामचीन हथिनी 'वत्सला' का मंगलवार दोपहर को निधन हो गया। 'वत्सला' की उम्र लगभग 100 वर्ष थी और वह दुनिया की सबसे उम्रदराज हथिनी थी। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार थी। खजुराहो से बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने कहा, "यह वन्यजीवन प्रेमियों के लिए अपूरणीय क्षति है।"