दुनिया के सबसे ऊंचे थिएटर में दिखाई गई आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर'
लद्दाख में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे सिनेमा हॉल पिक्चर टाइम में अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की स्क्रीनिंग की गई। यह स्क्रीनिंग ऑटिज़्म से पीड़ित बच्चों और उनके माता-पिता के लिए आयोजित की गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह थिएटर समुद्रतल से करीब 11,562 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।