दुनिया की सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड महिला अरबपति ने शेयर किया अपना रूटीन

दुनिया की युवा सेल्फ मेड महिला अरबपति 30-वर्षीय लुसी गुओ सुबह 5:30 बजे उठकर 2-घंटे व्यायाम करती हैं और मीटिंग्स के दौरान लंच करती हैं क्योंकि उनके शेड्यूल में ब्रेक नहीं होता। उन्होंने कहा, "मेरे पास दिन में ज़्यादा घंटे होते हैं क्योंकि...मुझे ज़्यादा नींद की ज़रूरत नहीं होती...सुबह 9-रात 9 बजे तक, मेरे लिए यही वर्क-लाइफ बैलेंस है।"

Load More