दुनिया का सबसे छोटा 'देश', जहां रहते हैं सिर्फ 27 लोग
सीलैंड (Principality of Sealand) इंग्लैंड के पास समुद्र में स्थित एक 250 मीटर क्षेत्रफल वाला माइक्रोनेशन है, जिसकी आबादी मात्र 27 है। द्वितीय विश्वयुद्ध में बना यह किला 1967 में Paddy Roy Bates ने कब्जा कर प्रिंस घोषित किया। हालांकि इसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली, लेकिन यह डोनेशन और टूरिज्म से चलता है और इंटरनेट पर चर्चित है।