दुनिया का सबसे महंगा आम, फिर भी इसे नहीं बेचता कर्नाटक का किसान
कर्नाटक के जोसेफ लोबो अपनी छत पर 'मियाज़ाकी' किस्म के आम उगाते हैं जो दुनिया के सबसे महंगे आमों में शामिल हैं। ये ₹2.5-3 लाख/किलोग्राम के हिसाब से बिकते हैं लेकिन लोबो अब इन्हें नहीं बेचते। लोबो कहते हैं, "मैंने इन्हें व्यवसाय का ज़रिया नहीं बनाया...चाहता था कि मेरे दोस्त और परिवार इस महंगे और पोषक...फल का स्वाद ले सकें।"