दुनिया का सबसे ज़हरीला सांप कौनसा है और किस देश में पाया जाता है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर में सांपों की करीब 3,900 प्रजातियां हैं और इनमें से केवल 725 प्रजातियां विषैली हैं। इनलैंड ताइपन को दुनिया का सबसे ज़हरीला सांप माना जाता है जिसे वेस्‍टर्न ताइपन भी कहा जाता है। यह सांप ज़्यादातर ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के मैदानों व मिट्टी की दरारों में पाया जाता है।

Load More