दुनिया तनाव से गुजर रही है, योग से हमें शांति की दिशा मिलती है: पीएम मोदी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा, "दुर्भाग्य से आज पूरी दुनिया किसी-न-किसी तनाव से गुजर रही है। कितने ही क्षेत्रों में अशांति और अस्थिरता बढ़ रही है। ऐसे में योग से हमें शांति की दिशा मिलती है।" उन्होंने आगे कहा, "योग एक 'पॉज बटन' है जिसकी मानवता को आवश्यकता है...जिससे वे खुलकर सांस ले सकें।"

Load More